img-fluid

शोएब मलिक ने खोली पाकिस्तानी चयनकर्ताओं की पोल, टीम चयन को लेकर किया बड़ा खुलासा

May 16, 2021

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib malik) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खिलाफ चयन पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि ताल्लुकात (कनेक्शन) के आधार पर चुना जाता है. मलिक की यह टिप्पणी पीसीबी चयन समिति द्वारा जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज (Test series) के लिए खिलाड़ियों के चयन पर कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) के सुझावों की अनदेखी के बाद आई है. पाकिस्तान ने हरारे में आयोजित इस सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. मलिक ने कहा, हमारे क्रिकेट में पसंद-नापसंद की एक प्रणाली है. यह ऐसा कुछ है जो बाकी दुनिया में भी मौजूद है, लेकिन हमारी संस्कृति में थोड़ा अधिक है.

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि जिस दिन हमारे क्रिकेट सिस्टम में चीजें बदलेंगी और अधिक कौशल को महत्व दिया जाएगा तो चीजें सुधरेंगी. आज तो बस ताल्लुकात को तवज्जो दी जाती है. मलिक ने कहा कि चयन विशुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर किया जाना चाहिए और कप्तान आजम को अपनी टीम चुनने की पूरी छूट मिलनी चाहिए. मलिक बोले, हालिया टीम में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें बाबर चुनना चाहते थे, लेकिन उनका चयन नहीं किया गया था. सभी की अपनी राय है लेकिन चयन पर अंतिम निर्णय कप्तान का होना चाहिए क्योंकि यह वह है जो अपनी टीम के साथ मैदान पर लड़ेगा.


संन्यास के पीछे की दास्तां भयावाहः आमिर
आपको बता दें कि इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Pacer Mohammad Aamir) ने भी बहुत कम उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. आमिर ने संन्यास लेने की वजह के बारे में तो बहुत ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन अभी हाल में ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने पर अपने कम उम्र में संन्यास लेने का दर्द साझा किया था. मोहम्मद आमिर ने 11 मई को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वह इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते कि उन्होंने किन हालातों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, क्योंकि इसके पीछे की दास्तां भयावह है.

करियर के शुरुआती दिनों में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे आमिर
आमिर अपने करियर के शुरुआती दौर में स्पॉट फिक्सिंग (spot fixing) के आरोपों के चलते पांच वर्षो का प्रतिबंध झेल चुके थे. आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जबकि पिछले साल अगस्त में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया था. आमिर ने कहा, अपने देश के लिए जिस खेल को खेलते हैं उससे संन्यास लेना आसान नहीं होता है. मैंने इस फैसले को लेने से पहले काफी सोचा. मैंने अपने करीबियों से इस बारे में चर्चा और तब फैसले पर पहुंचा था.

Share:

बिहार में पुरानी एंबुलेंस को नया बताकर मोदी के मंत्री ने किया उद्घाटन, तेजस्‍वी ने किया हमला

Sun May 16 , 2021
आरा। पूरे देश में कोरोना संक्रमण(Corona Virus infection) उफान पर है. बिहार(Bihar) में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौत के आंकड़े (Death Rate) भी बढ़ रहे हैं. उसके बाद भी कुछ नेता और अधिकारी इस आपदा में अवसर की तलाश करने में लगे हुए है. कुछ ऐसा ही मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved