नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें जब भी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो सिर्फ क्रिकेट का खेल ही नहीं होता है, बल्कि सालों पुराने किस्से-कहानियां भी ताजा हो जाती हैं। ऐसी कहानी का खुलासा हुआ जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने किया है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 23 वर्ष पहले सौरव गांगुली को जानबूझकर पसली में गेंद मारने की बात कबूली है। उनका यह कबूलनामा वीरेंद्र सहवाग से बातचीत सामने आया है।
एशिया कप में 28 अगस्त को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। उससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अख्तर ने कहा है कि वह एक बार मैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की पसलियों को तोड़ना चाहते थे। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से बातचीत में इस किस्से के बारे में बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved