img-fluid

शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान को लेकर जताया डर

October 03, 2022

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है. वह इस बात से चिंतित हैं कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में ‘मेन इन ग्रीन’ का प्रदर्शन कैसा होगा. दरअसल, उन्हें डर है कि आईसीसी इवेंट के पहले दौर में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो सकती है. उन्होंने यह बयान 23 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले दिया है.

पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. एशिया कप में उनके पास निरंतरता की कमी थी और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के पास टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन अख्तर आईसीसी इवेंट में ‘मेन इन ग्रीन’ के शो को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

शोएब अख्तर ने यूट्यूब वीडियो में कहा, ”पाकिस्तान का मध्यक्रम ठीक नहीं है. साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अगर प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो मध्यक्रम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता है. यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो विश्व कप में जाने का यह तरीका नहीं है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मुझे डर है कि पाकिस्तान की यह टीम पहले दौर में ही विश्व कप से बाहर हो सकती है.”


उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए मैंने आपके मध्यक्रम और बल्लेबाजी क्रम को ठीक करने के लिए मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक और अन्य की आलोचना की थी, लेकिन वह किसी भी तरह सुन नहीं रहे हैं. उम्मीद है कि पाकिस्तान विश्व कप में अच्छी वापसी करे….यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. यह निराशाजनक है. जब पाकिस्तान हारता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. पाकिस्‍तान की हालत अब बेहद खराब है. यहां से पाकिस्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए चीजें आसान नहीं हैं.”

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान को ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसमें बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, भारत और दो अन्य क्वॉलिफायर शामिल हैं. पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को एमसीजी में खेलेगा. यह प्रतियोगिता का सबसे बड़ा मैच है. इस मैच के सभी टिकट भी पहले ही बिक चुके हैं.

विश्व कप का प्रारूप ऐसा है कि केवल दो टीमें ही प्रतियोगिता के अगले चरण में जगह बना सकती हैं. इसका मतलब है कि टीमों में गलतियों के लिए ज्यादा जगह नहीं है. पाकिस्तान को लगातार क्रिकेट खेलने की जरूरत है और पाकिस्तान ने इतिहास में दिखाया है कि उनमें निरंतरता की कमी है, लेकिन ‘मेन इन ग्रीन’ के कुछ बड़े नाम हैं, जिनमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं. यदि पाकिस्तान को अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया में सभी विभागों और खिलाड़ियों के योगदान की आवश्यकता है.

Share:

ब्रिटेन में 45 फीसदी टैक्स से नहीं मिलेगी राहत, नई सरकार ने लिया यू-टर्न

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सर्वोच्च आय वर्ग पर टैक्स की ऊंची दरों में कटौती की योजना को वापस लेना का फैसला किया है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने ट्वीट कर इस फैसले की सोमवार को जानकारी दी. उन्होंने करीब 10 दिन पहले ही उच्च टैक्स कटौती को खत्म करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved