• img-fluid

    शोएब अख्तर पाकिस्तान की हार पचा नहीं पा रहे, टीम इंडिया को लेकर की भविष्यवाणी

    October 28, 2022

    नई दिल्ली: पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार से उपजी खीझ या भारत के धमाकेदार प्रदर्शन से जलन… शोएब अख्तर पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान को कोसने के बाद अब वो भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड से घर लौट आएगी और भारत भी सेमीफाइनल से आगे नहीं जाएगा.

    शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि पाकिस्तान की टीम इस हफ्ते घर लौट आएगी और भारत भी सेमीफाइनल खेलने के बाद अगले हफ्ते घर लौट जाएगी. वो (भारत) भी कोई तीस मार खां नहीं है और हम तो उनसे भी खराब हैं.’

    अब अख्तर भारत के लिए क्यों ऐसा कह रहे हैं, यह तो समझ से परे है. क्योंकि इस टी20 विश्व कप में भारत की इकलौती टीम है, जिसने लगातार दो मैच जीते हैं और पाकिस्तान अपने दोनों मैच गंवा चुकी है. अगर भारत रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में करीब-करीब पहुंच जाएगी. क्योंकि भारत को इसके बाद बाकी बचे दो मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से खेलना है.


    पीसीबी चेयरमैन के पास क्या दिमाग नहीं: अख्तर
    अख्तर ने आगे कहा, ‘मैं बार-बार यह बात कह रहा हूं कि ये सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम हमारे लिए इस स्तर पर सफलता पाने के लिए काफी नहीं है. उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं क्या कह सकता हूं? पाकिस्तान के पास एक खराब कप्तान है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हारकर पाकिस्तान दूसरे मैच में ही विश्व कप से बाहर हो गया. शाहीन अफरीदी की फिटनेस ठीक नहीं है. बाबर की कप्तानी में खामी है. अब किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. भगवान के लिए, आप जिम्बाब्वे से हार गए. आप समझ नहीं पा रहे कि आपकी क्रिकेट बर्बाद हो रही है? पीसीबी चेयरमैन और मैनेजमेंट के पास क्या दिमाग नहीं है. हमें 4 गेंदबाजों के साथ उतरना था और हम 3 पेसर्स के साथ खेले. एक ठीक-ठाक मिडिल ऑर्डर जरूरी है और आप कुछ ही सेलेक्ट कर रहे.

    ‘मसूद को मौका नहीं देना भी बड़ी गलती’
    पाकिस्तान ने अपने पहले दो मैचों में फखर जमान के स्थान पर शान मसूद को खिलाने का विकल्प चुना, जो अख्तर के अनुसार एक बुरा कदम था. उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘दो अच्छे सलामी बल्लेबाजों की जरूरत थी जो 30-यार्ड सर्कल का उपयोग कर सकते हैं. फखर जमान वहां बैठे हैं, आपने उनका इस्तेमाल नहीं किया. वह एक बैक-फुट खिलाड़ी हैं, और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेंगे. यह वास्तव में शर्मनाक है. हमें दुनिया को जवाब देना है. अब हम क्या जवाब दे सकते हैं? कोई योजना नहीं, कोई मध्य क्रम नहीं, कोई सलामी बल्लेबाज नहीं.’

    Share:

    फेक न्यूज से PM मोदी हुए चिंतित, कहा- बिना फैक्ट चेक किए मैसेज आगे न बढ़ाएं

    Fri Oct 28 , 2022
    नई दिल्ली: हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित राज्यों के सभी गृह मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के इस दौर में फेक न्यूज से लड़ने का मंत्र दिया. चिंतन शिविर के दूसरे दिन अपने संबोधन में पीएम मोदी ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोई भी छोटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved