नई दिल्ली. ‘रावपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इनदिनों बेहद तकलीफ में हैं. अख्तर ने सोशल मीडिया (social media) पर खुद की वीडियो अपलोड कर लोगों से दुआ करने की अपील की है. दरअसल, 46 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने हाल में अपनी घुटनों की सर्जरी कराई है. उन्होंने मेलबर्न में अस्पताल से बेड से एक वीडियो शेयर किया है. शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने हाल में अपनी बायोपिक का मोशन पोस्टर शेयर किया था.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने दोनों घुटनों की सर्जरी कराई है. अख्तर ने उम्मीद जताई है कि यह उनकी आखिरी सर्जरी होगी. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम(official instagram) पेज पर अख्तर ने वीडियो में कहा, ‘ पांच से छह घंटे की सर्जरी थी. दोनों घुटनों की. मैं तकलीफ में हूं. आपकी दुआएं चाहिए. रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं. मैं चार से पांच साल तक और खेल सकता था लेकिन मुझे पता था कि ऐसा करुंगा तो व्हील चेयर पर जाऊंगा. लेकिन मैंने जो भी किया है पाकिस्तान के लिए किया है. फिर मौका मिलता है तो दोबारा करुंगा.’
शोएब अख्तर ने टेस्ट में 178 शिकार किए हैं
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट चटकाए हैं. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 से अधिक शिकार किए हैं. शोएब ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand) 100 मील से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वर्ल्ड क्रिकेट(world cricket) में ऐसा करने वाले अख्तर पहले गेंदबाज थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved