• img-fluid

    Shoaib Akhtar को भारी पड़ा इस्तीफा देना, 100 मिलियन का मिला मानहानि नोटिस

  • November 08, 2021

    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस समय बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने अपना इस्तीफा ऑनलाइन दे दिया। पाकिस्तान (Pakistan) के सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ उनका विवाद हो गया था। जिसके बाद शोएब अख्तर ने लाइव टीवी शो में ही इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। अब पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (PTVC) ने इस दिग्गज गेंदबाज को 100 मिलियन रुपये का मानहानि नोटिस भेज जिससे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के उड़ गए।


    बता दें कि इस मानहानि नोटिस में पीटीवीसी (PTVC) ने शोएब अख्तर को 3 महीने के वेतन के बराबर 33,33,000 रुपये की राशि के साथ-साथ नुकसान के रूप में 100 मिलियन रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए कहा है। यदि ऐसा नहीं किया तो पीटीवी (PTV) सक्षम क्षेत्राधिकारी अदालत में अख्तर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है।
    यहां तक कि इस नोटिस में कहा गया है कि क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होगा, जबकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को ऑन एयर इस्तीफा दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीटीवी (PTV) को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

    Share:

    पंचम की फेल में फुटपाथों पर ही तान दीं दुकानें

    Mon Nov 8 , 2021
    निगम शहरभर में फुटपाथ खाली करा रहा है और उक्त क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं कब्जे इन्दौर। इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation)  की टीमें शहरभर में फुटपाथों (footpaths) पर खड़े किए गए भंगार वाहनों (broken vehicles) को जब्त करने के साथ-साथ कब्जे (occupation) हटाने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन मिल क्षेत्र (mill area) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved