• img-fluid

    Shivya pathania धारण करेंगी मां काली का रौद्र रूप

  • December 13, 2021

    एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ के आगामी ट्रैक में एक और महत्वपूर्ण किस्सा दिखाया जायेगा। देवी पार्वती (starring shivya pathania) पर केंद्रित इस ट्रैक में वह मां काली का रौद्र (Mother Kali’s anger) और शक्तिशाली रूप धारण करती नजर आयेंगी। इस ट्रैक में दिखाया गया है कि महादेव (Siddharth Arora) की अनुपस्थिति में अंधक (कृप कपूर सूरी) कैलाश पर हमला कर देता है। कैलाश की सुरक्षा को लेकर चिंतित पार्वती, अंधक के साथ इस मामले को सुलझाने का फैसला करती है। इसके बदले में वह पार्वती के सामने विवाह का प्रस्ताव रख देता है, जो देवी पार्वती को क्रोधित कर देता है और वह उसे अपनी सीमा ना लांघने की चेतावनी देती है। उसका अंत करने के लिये पार्वती, मां काली का रूप लेती है।
    क्रोध में भरकर वह अंधक का पीछा करती है और असुर सेना का नाश करती जाती है, जोकि उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे होते हैं। अंततः वह अंधक तक पहुंच जाती है और उसे दो हिस्सों में काट देती है, लेकिन अपनी राक्षसी ताकतों का इस्तेमाल कर वह फिर से खड़ा हो जाता है। वह काली को अपने जादुई पिंजरे में कैद करने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसे तोड़ देती हैं। भारतीय टेलीविजन पर पहली बार, भारतीय दर्शकों को कई सिरों एवं हाथों के साथ महाकाली का रूप देखने को मिलेगा। महाकाली का रूप धारण करने के बाद, दैत्यों का संहार करने के लिए उनका तीसरा नेत्र खुलता है।



    मां काली का किरदार निभाने पर खुद को सम्मानित और खुशकिस्मत मानने वाली शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘‘देवी पार्वती की भूमिका निभाना बहुत बड़ा मौका और जिम्मेदारी है, लेकिन जब मुझसे कहा गया कि मैं मां काली का रूप लेने वाली हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। मां काली के रौद्र और शक्तिशाली रूप की मैं बहुत बड़ी भक्त हूं। पूरा लुक बड़ा ही खूबसूरत है और यह देखने में कमाल का लग रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह ट्रैक काफी दिलचस्प और मजेदार लगने वाला है।‘‘ शिव्या आगे कहती हैं, ‘‘जब मैं छोटी थी तो मेरा परिवार काफी सारे मायथोलॉजिकल शोज देखा करता था। तब भी मेरे परिवार के लोग कहा करते थे कि परदे पर देवी का किरदार निभाने के लिये मैं बिलकुल परफेक्ट चॉइस हो सकती हूं। और अब मुझे एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में ना सिर्फ देवी पार्वती का, बल्कि मां काली का किरदार निभाने का भी मौका मिला है। मुझे ऐसा लगता है जैसे मां काली ने खुद मुझे आशीर्वाद दिया है।‘‘

    देवी पार्वती से मां काली का रूप धारण करने के बारे में शिव्या कहती हैं, ‘‘यह बहुत ही थकाने वाली और लंबी प्रक्रिया है। मां काली के किरदार में आने के लिये मुझे पांच घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है। वैसे, इस किरदार में जितनी एनर्जी है उसकी वजह से आपको थकान महसूस नहीं होती। मैं इसका सारा श्रेय टीम को देना चाहूंगी, जिन्होंने इस लुक को संभव कर दिखाने के लिये काफी मेहनत की है।‘‘

    मां काली का अवतार धारण करने में आई चुनौतियों के बारे में शिव्या पठानिया ने बताया, ‘‘मां काली का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि यह शो में एक सबसे रोचक मोड़ है। असल जिंदगी में, मैं बहुत शांत स्वभाव की इंसान हूं और इससे मुझे देवी पार्वती की भूमिका निभाने में मदद मिली। हालांकि, मां काली का किरदार निभाने के लिए मुझे काफी आक्रामकता और क्रोध दिखाने की जरूरत थी। जिन सीन्स में मुझे क्रोध में चिल्लाना था, उसके कई बार टेक हुए। मुझे इतना ज्यादा चिल्लाना था कि बाद में मेरा गला खराब हो गया। लेकिन अंत में, यह काफी सुखद था क्योंकि दर्शकों को आकर्षित करने और उनकी भावनाओं से जुड़ाव बनाने के लिए यह पूरा ट्रैक बहुत ही खूबसूरती से शूट हुआ।‘‘

    Share:

    'दिल्ली फतेह' के बाद पंजाब जीतने की तैयारी, किसान संगठन चुनाव से पहले बना सकते हैं पार्टी

    Mon Dec 13 , 2021
    चंडीगढ़: केंद्र सरकार (Modi Government) की ओर से लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी समेत अन्‍य जगहों से किसान (Farmers) दिल्‍ली की सीमाओं पर 1 साल से अधिक समय के पहले से जुट गए थे. पिछले दिनों सरकार ने किसानों की इस नाराजगी को देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved