• img-fluid

    14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए शिवसेना सांसद संजय राउत

  • August 08, 2022


    मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए (Were Arrested) शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) को यहां की विशेष पीएमएलए अदालत (Special PMLA Court) ने सोमवार को 14 दिनों की (For 14 Days) न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sent to Judicial Custody) । वह 22 अगस्त तक जेल में रहेंगे (He will be in Jail till August 22) ।


    पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे ने राउत को न्यायिक हिरासत में तब भेजा, जब ईडी ने कहा कि उसे उनकी अतिरिक्त हिरासत की जरूरत नहीं है। ईडी ने 31 जुलाई को भांडुप में राउत के आवास पर छापा मारा था और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गोरेगांव के पात्रा चॉल के पुनर्विकास परियोजना से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 1 अगस्त की तड़के गिरफ्तार किया था।

    इसी मामले में ईडी ने शनिवार को सांसद की पत्नी वर्षा राउत से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी और उनके करीबी सहयोगी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। 61 वर्षीय संजय राउत को पहले चार दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था, जिसे और तीन बढ़ाकर आठ अगस्त कर दिया गया था। सोमवार को उन्हें दो सप्ताह की लंबी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    Share:

    श्रावण के आखरी सोमवार मे खंडवा रोड पर हादसा, 12 साल के कावड़ यात्री का हाथ हाई टेंशन लाइन में लगा

    Mon Aug 8 , 2022
    इंदौर। आज 8 अगस्त को श्रावण के आखरी सोमवार (last monday of shravan), एक कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कावड़ यात्री ओमकारेश्वर (Omkareshwar) से जल भरकर अभिषेक करने अपने गांव लेकर आ रहे थे और बीच रास्ते में डीजे की धुन पर नाच रहे कावड़ियों में से एक 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved