img-fluid

शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर से की 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग

June 24, 2022


मुंबई । शिवसेना (Shivsena) ने 16 बागी विधायकों (16 Rebel MLAs) को अयोग्य ठहराने के लिए (To Disqualify) महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) नरहरि जिरवाल (Narhari Jirwal) से मांग की है (Demands) । पार्टी और विधायकों के बीच दरारें तब और गहरी हो गई, जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को चीफ व्हिप पद से पार्टी ने हटा दिया और उनकी जगह पर अजय चौधरी को नया चीफ व्हिप बनाया गया।


शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि अब 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की डिप्टी स्पीकर जिरवाल की याचिका के साथ कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है, क्योंकि लोकतंत्र बहुमत के आंकड़ों पर चलता है जो कभी भी बदल सकता है। राउत ने आगाह किया, “अब तक, बागियों द्वारा किया जा रहा दावा सिर्फ कागजों पर है। वे अभी तक मुंबई नहीं आए हैं और उनके लौटने के बाद संख्या बदल जाएगी। जो चले गए हैं उन्हें पछताना होगा।”

शिवसेना के 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए एकनाथ शिंदे ने ‘अयोग्य’ की मांग को लेकर कहा, “हम इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं, हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह बिल्कुल कानूनी है। हमारे पास सभी विधायकों के हलफनामे हैं कि वे स्वेच्छा से हमारे साथ शामिल हुए हैं। बहुमत संख्या हमारे पास है। 40 से अधिक शिवसेना विधायक और 12 निर्दलीय और अन्य का हमें सर्मथन प्राप्त है।”

Share:

Share Market: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 15,700 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 462 अंक उछला

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26 अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98 पर बंद हुआ। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामुली गिरावट के साथ 78.31 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved