img-fluid

Shivraj का मेगा शो सफल, Kamalnath का flop

November 16, 2021

  • जबलपुर में कांग्रेस की सभा में खाली रह गईं कुर्सियां

भोपाल। प्रदेश की सियासत में अभी तक आदिवासी को कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा है, लेकिन जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जिस अंदाज में प्रदेश भर से आदिवासियों की भीड़ उमड़ी है, उससे लगता है कि अब आदिवासी वोट भाजपा की झोली में आ गिरा है। यही वजह है कि सोमवार को जबलपुर में आयोजित कांग्रेस के बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में आदिवासियों के लिए 5 हजार कुर्सियां लगाई गईं। जिनमें से बमुश्किल एक हजार कुर्सियां भर पाईं। जबलपुर में कांग्रेस का आयोजन पूरी तरह फ्लॉप रहा। जबकि भोपाल का कार्यक्रम सफल रहा।



कांग्रेस ने जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें आसपास के जिलों से 5 हजार आदिवासियों की भीड़ आने की उम्मीद थी, लेकिन इन आयोजन में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की भीड़ ही एकत्रित नहीं कर पाई। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाषण दे रहे थे, तब आगे की कुर्सियों पर गिने-चुने लोग ही बैठे दिखाई दे रहे थे। जबकि पूरा पंडाल खाली था। कांगे्रस के आयोजन से भीड़ नदारद थी। कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी आदिवासी विधायकों संग 2018 में जुड़े इस समाज के वोट बैंक को बनाए रखने की कोशिश करते नजर आए, जो फिलहाल अफसल सी लग रही है। वहीं इधर भोपाल में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी आदिवासियों के लिए सौगातों की घोषणा कर लुभाने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ को देखकर लग रहा है कि भाजपा अपनी रणनीति में कामयाब होती दिख रही है।

प्रदेश में आदिवासी निर्णायक भूमिका में
प्रदेश में जिस तरह से राजनीतिक दल आदिवासी वोट बैंक को केंद्र में रखकर सियासत कर रहे हैं, उससे साफ है कि अगले चुनाव में आदिवासी वोट बैंक ही निर्णायक भूमिका में रहेगा। इन आयोजनों से इतना साफ है कि अब मप्र में जो आदिवासी हित की बात करेगा, वहीं प्रदेश में राज करेगा। वर्ष 2003, 2008, 2013 में आदिवासी वोटरों के दम पर ही बीजेपी सत्ता में आई। 2018 के चुनाव में आदिवासी वोट बैंक ने भाजपा से किनारा कर लिया था।

Share:

मध्य प्रदेश सरकार वापस लेगी आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण

Tue Nov 16 , 2021
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ऐलान भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ऐलान किया कि आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों को वापस लिया जाएगा। ग्रामसभाओं को अधिक अधिकार देकर सशक्त बनाया जाएगा। राशन आपके द्वार योजना के तहत प्रधानमंत्री जो राशन देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved