भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा की है कि अक्टूबर महीने से ‘लाड़ली बहना’ योजना (Ladli Behna Yojna) के तहत एक हजार रुपए की जगह 1250 रुपए दिए जांएंगे। उन्होंने रक्षा बंधन पर्व के लिए लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए भी ट्रांसफर किए। सीएम शिवराज ने सावन के इस महीने में रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) रविवार को भोपाल के जम्बूरी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा ‘पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी।’
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कई घोषणाएं की, जिनमें बहनों के नाम संपत्ति खरीदने पर स्टांप शुल्क में राहत और बिजली बिल में भी राहत की बात कही जानिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख घोषणाएं
1. लाड़ली बहना योजना के तहत अब 1250 रू. दिए जाएंगे।
2. आज लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राखी के लिए 250 रू ट्रांसफर किए।
3. सिर्फ सावन के महीने में 450 रू में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, आगे अलग से व्यवस्था की जाएगी।
4. पुलिस भर्ती समेत अन्य सभी शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 35% का आरक्षण दिया जाएगा।
5. सारी लाड़ली बहनों को आजिविका मिशन के तहत लोन दिया जाएगा।
6. बहनों के नाम से संपत्ति खरीदी पर स्टाम्प शुल्क एक प्रतिशत लगेगा।
7. बहनों को शहर और गांव हर जगह फ्री में आवासीय प्लॉट दिया जाएगा।
8. सितंबर में बढ़े हुए बिजली बिलों की माफी की जाएगी।
9 जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी
10. गरीबों के लिए ₹100 मासिक बिजली बिल
50% से ज्यादा बहनें कहेगी तो बंद कराएंगे शराब दुकानें
मुख्यमंत्री ने ने कहा, ‘शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।’
सीएम शिवराज की घोषणा के बाद एमपी कांग्रेस भी एक्टिव नजर आई और कांग्रेस ने भी कमलनाथ के 11 वचन गिनाए। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने शिवराज की घोषणाओं पर निशाना साधते हुए उन्हें जनता को झूठ बोलने वाला नेता बताया। साथ ही कमलनाथ के चुनावी संकल्प को भी फिर से दोहराया
MP कांग्रेस ने भी ट्वीट कर 11 वचन गिनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved