img-fluid

खरगोन में चला शिवराज का बुल्डोजर, भारी पुलिसबल की मौजदूगी में कई मकान जमींदोज

April 11, 2022

खरगोन। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने यूपी के सीएम याोगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की तर्ज पर दंगाइयो के खिलाफ बुलडोजर (bulldozer) चलवाया है। खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद शिवराज सरकार एक्शन मोड में आ गई है, खरगोन में आज दोपहर दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है। रविवार को हुए दंगे के बाद सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है।


एसपी को लगी थी गोली, 10 पुलिसकर्मी भी हुए घायल

आपको बता दें कि रविवार को रामनवमीं पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद हो गया था। जिसमे दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना की थी। रात 3 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में आगजनी हुई थी। साथ ही गोली लगने से खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी (Khargone SP Siddhartha Chowdhary) और 10 पुलिसकर्मी घायल (10 policemen injured) हुए थे। इस घटना को लेकर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें किसी भी हाल छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी’।

Share:

शहबाज शरीफ का भारत पर कैसा नजरिया, चीन क्यों मानता है इमरान से बेहतर दोस्त?

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली: ‘हमारा खून खौल रहा है. कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे.’ ये बयान शहबाज शरीफ का है, जो उन्होंने अप्रैल 2018 में एक चुनावी रैली में दिया था. शहबाज शरीफ ने जब ये बयान दिया था, तब वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved