रीवा (Rewa)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बह रही चुनावी बयार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बदौलत ही मुख्यमंत्री बना हूं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस में फूट (Split in Congress) की वजहों का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर सूबे में सरकार बनाई थी लेकिन बाद में उनको भूल गई। बाद में दादा मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा सूबा तबाही की तरफ चला गया। यही कारण था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के साथ खड़ा होने का फैसला लिया।
रीवा के चोरहटा में एयरपोर्ट के भूमिपूजन और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाकर चुनाव जीता। कांग्रेस ने कहा कि सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। दादा ने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश पीछे चला गया। सूबे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सिंधिया जी ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय करना चाहिए। इसी वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चलने का फैसला किया।
शिवराज ने कहा की विंध्य क्षेत्र ने तो मुझे सब कुछ दिया था लेकिन सिंधिया को चेहरा बनाने के कारण हमारी सीटें कुछ कम रह गईं। कांगेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगा था लेकिन मुख़्यमंत्री कमलनाथ बना दिए गए। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मैं सिंधिया की बदौलत ही मुख्यमंत्री बन पाया हूं। आज रीवा जिले की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। साथ ही विंध्य की 23 सीटों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी। कांगेस के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गए थे। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शिवराज का बयान बेहद अहम माना जा रहा है।
शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान देकर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें सिंधिया से भाजपा नेताओं के मनमुटाव के कयास लगाए जाते रहे हैं। शिवराज ने इस बयान से संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी भाजपा एकजुट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। लगभग 239 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने 747 करोड़ 51 लाख के 32 विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved