आज फिर क्राइसिस मैनेजमेंट से बात की
भोपाल। प्रदेश में तेजी से पैर फैलाती कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही है। अब हर दिन 1300 से ज्यादा संक्रमित मरीज (Infected Patient) आने के बाद मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि अगर कोरोना मरीजों की संख्या में इसी तरह इजाफा होता रहा तो फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगाना ही आखिरी विकल्प बचेगा। हालांकि मुख्यमंत्री फिलहाल प्रदेश में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) लगाने के पक्ष में नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को जागरूक होकर कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का पालन करना होगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मास्क की अनिवार्यता और भीड़ को रोकने के तमाम उपाय किए जाएं।
जल्द ही सरकार की ओर से गाइड लाइन (Guide Line) जारी की जाएगी कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि आगामी त्यौहार होली आदि घर पर ही मनाए जाएँ। इन त्यौहारों पर चल समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। कहीं भी भीड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिलों में मेले प्रतिबंधित रहेंगे। जिन जिलों में कोरोना के कम प्रकरण हैं, उन्हें छोडक़र शेष सभी में सामाजिक गतिविधियाँ भी प्रतिबंधित रहेंगी। सीमित संख्या के साथ आवश्यक सामाजिक गतिविधियाँ जिला प्रशासन की अनुमति से की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है। सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएँ और अपने-अपने जिलों की रोज मॉनिटरिंग करें। सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने, टेस्टिंग व उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) कमेटी से बात की। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा एवं अन्य सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved