28 सितंबर को आएंगे सीएम, आज तय होगा आयोजन का स्थान
इंदौर। नए-नवेले जनप्रतिनिधियों (public representatives) द्वारा कैसे आम लोगों के बीच जाकर काम किया जाए और उससे कैसे अपनी पार्टी की छवि को लोगों के बीच ले जाने का काम करें, इसको लेकर 28 सितम्बर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खुद सुशासन का पाठ पढ़ाने आ रहे हैं।
जिला भाजपा द्वारा हाल ही में चुने गए जनप्रतिनिधियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन रखा है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में 324 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों के साथ-साथ 4 जनपद के 100 वार्ड, जिसमें भाजपा के 70 से अधिक जनप्रतिनिधि हैं। इसके साथ ही 12 जिला पंचायत सदस्य भी हैं। नगर परिषद में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है। चूंकि इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम होना है, इसलिए स्थान भी बड़ा चाहिए। आज जिला भाजपा अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का चयन कर लेंगे। 28 दिसम्बर का समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिया है। मुख्यमंत्री की भी इच्छा थी कि नए जनप्रतिनिधियों का व्यवहार कैसा हो और वे किस तरह लोगों के बीच जाकर काम करें, इसको लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना चाहिए। शिवराज सुशासन का पाठ भी पढ़ाएंगे और बताएंगे कि कैसे वे अपनी और अपनी पार्टी की छवि को लोगों के बीच जाकर प्रस्तुत करें। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved