13 करोड़ की लागत से रेडक्रॉस बनाएगा डायलिसिस व थैलेसिमिया सेंटर… वैक्सीनेशन केन्द्रों के निरीक्षण के साथ करेंगे संवाद
इंदौर। लगातार बढ़ते साम्प्रदायिक तनाव (Communal tension), धरने-प्रदर्शन (dharna-demonstration) के बीच वैक्सीनेशन (vaccination) महाअभियान (campaign) भी चलाया जा रहा है। कल प्रदेश ने वैक्सीनेशन (Vaccination) में भी नया रिकॉर्ड बनाया। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) तीन घंटे इंदौर यात्रा पर रहेंगे। दोपहर साढ़े 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वे कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम साढ़े 6 बजे भोपाल रवाना होंगे। कानून व्यवस्था, समीक्षा बैठक के अलावा रेडक्रॉस (Red Cross) द्वारा जनभागीदारी से 13 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे डायलिसिस-थेलेसीमिया सेंटर (Dialysis-Thalassemia Center) और मॉर्डन पैथोलॉजी लैब (Modern Pathology Lab) का भूमिपूजन भी करेंगे। वैक्सीनेशन केन्द्र (Vaccination Center) के निरीक्षण के अलावा प्रबुद्धजनों के साथ उनका संवाद भी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) भी पहुंचेंगे, जहां दर्शन के साथ नि:शक्तजनों के लिए बनाए वैक्सीनेशन केन्द्र (Vaccination Center) का अवलोकन करेंगे।
इंदौर-उज्जैन ( Indore-Ujjain ) सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली कुछ घटनाएं हुईं, जिसके मद्देनजर चूड़ीवाला प्रकरण सोशल मीडिया (social media) के जरिए देशभर में वायरल हो गया। इस मामले में हालांकि पुलिस ने चूड़ीवाले के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज किए और फिर अगले दिन रीगल चौराहा पर हिन्दू संगठनों ( Hindu organizations) ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। हालांकि उसके खिलाफ भी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और कल त्योहारों को मनाने की मांग और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसी भी सडक़ों पर उतरे, जिन पर लाठीचार्ज के साथ वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। बहरहाल, आज मुख्यमंत्री इंदौर आ रहे हैं। साढ़े 3 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर वे सबसे पहले गंगवाल बस स्टैण्ड के पास इन्दौर रेडक्रास सोसायटी परिसर में नगर निगम द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे। गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन (फाक्सी) के चिकित्सकों के समूह से चर्चा, इन्दौर रेडक्रास (Red Cross) द्वारा जनभागीदारी से बनाए जा रहे प्रस्तावित नि:शुल्क डायलोसिस, नि:शुल्क सिकलसेल एनीमिया / थेलेसीमिया सेंटर एवं अत्याधुनिक पैथालॉजी लैब का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 4.40 बजे खजराना गणेश मंदिर में नि:शक्तजनों के वैक्सीनेशन केन्द्र, कामकाजी महिलाओं एवं सामान्य वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा नि:शक्तजन के एन.जी.ओ. से चर्चा करेंगे। चौहान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 5.10 बजे इन्दौर एवं उज्जैन-संभाग के कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में इन्दौर जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, वैक्सीनेटर, सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर आदि को संबोधित करेंगे एवं मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना के तहत पात्र बच्चों एवं उनके संरक्षकों से मुलाकात करेंगे। शाम 6.30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर रेडक्रॉस की मदद से पश्चिमी क्षेत्र में रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की एक बड़ी सौगात दी जा रही है। रेडक्रॉस सेंटर पर लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि से डायलिसिस-थेलेसीमिया सेंटर व मॉडर्न लैब बनाई जा रही है, जिसका नाम महान आयुर्वेदाचार्य सुश्रुत के नाम पर प्रकल्प सुश्रुत रखा गया है। पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस के पुराने भवन का दौरा कर उसके जीर्णोद्धार का निर्णय भी लिया।
इन अफसरों को सौंपी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने आज के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्थाओं के मद्देनजर इन अधिकारियों को बागडोर सौंपी है- अपर कलेक्टर राजेश राठौर और एसडीओ मुनीश सिंह सिकरवार विमानतल, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर तथा डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम रेडक्रास भवन एमओजी लाइन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर, अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई और डिप्टी कलेक्टर पराग जैन खजराना गणेश मंदिर, अपर कलेक्टर पवन जैन और एसडीएम शाश्वत शर्मा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाएं देखेंगे। अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा सत्कार संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे। आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाओं के समन्वय अधिकारी का कार्य अपर कलेक्टर पवन जैन को दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल संबंधी व्यवस्थाओं के लिये प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच-पांच कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री खजराना गणेश मंदिर भी पहुंचेंगे। वहीं नगर निगम का अमला भी आज सुबह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटा। साफ-सफाई, चुने की लाइन डालने से लेकर ठेले वालों को भी इन क्षेत्रों से हटाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved