img-fluid

शिवराज नहीं आएंगे, कमलनाथ दूसरी बार पहुंचेंगे खंडवा

October 18, 2021

  • बारिश के कारण टला शिवराज का दौरा

इंदौर। आज खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में प्रदेश के मुखिया और पूर्व मुखिया आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का दौरा टल गया है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा निरस्त (Cancel) कर दिया। अब अलग से उनका दौरा कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
प्रदेश में लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) के मतदान (Voting) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज से ठीक 11 दिन बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 30 अक्टूबर को मतदान होगा। इधर अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। पिछले सप्ताह नवरात्रि की समाप्ति और दशहरे के बावजूद बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया और मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों को भी कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) ने अपने-अपने क्षेत्र से हटने नहीं दिया। अब दोनों ही दल प्रचार में किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अभी तक कमलनाथ एक बार तो शिवराजसिंह चौहान चार से पांच बार खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में पहुंचकर सभा ले चुके हैं। आज प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की दो-दो सभा थीं, लेकिन सीएम की जहां सभा थीं वहां बारिश ज्यादा होने के कारण सभा निरस्त कर दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (Jeetu Jirati) ने बताया कि इसी सप्ताह उनका दौरा कार्यक्रम तय किया जाएगा। वहीं कमलनाथ आज दूसरी बार खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में पहुंच रहे हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण पूरनी (Rajnarayan Poorni) के समर्थन में सबसे पहली सभा नेपानगर (Nepanagar) के धूलकोट में लेंगे और दूसरी सभा शाम को मांधाता के पुनासा में होगी, जिसकी जोर-शोर से तैयारी की गई है।


Share:

बेमौसम बारिश ने दीपावली की तैयारियों में डाला खलल

Mon Oct 18 , 2021
साफ-सफाई, रंगाई-पुताई से लेकर खरीदारी करने निकले लोग और व्यापारी हुए परेशान… निगम की मुश्किल भी बढ़ी… गड्ढे भरना शुरू किए… फिर गिर गया पानी इन्दौर।  इस बार अभी तक बारिश (rain) पीछा नहीं छोड़ रही, अलबत्ता दशहरा तो बिना किसी बाधा के मन गया, मगर उसके बाद दो दिन से बारिश (rain) ने दीपावली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved