• img-fluid

    Khandwa में 50 सभाएं करेंगे Shivraj 28 मंत्री चुनाव में उतरेंगे

  • October 08, 2021

    • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव क्षेत्रों में डालेंगे डेरा

    भोपाल। खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) से भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। साथ ही तीन अन्य विधानसभा सीट पृथ्वीपुर, जोबट एवं रैगांव (Assembly seats Prithvipur, Jobat and Raigaon) में भी प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल कर देंगे। इसके साथ ही कल से नेताओं की चुनावी सभाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
    (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खंडवा संसदीस क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में 50 से ज्यादा सभा एवं रोड शोक करेंगे। मुख्यमंत्री हर विधानसभा में 7 सभाएं करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) एवं अन्य नेता भी ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे। भाजपा ने उपचुनाव में प्रचार के लिए 28 मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं को उतारा है। 4 केंद्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार करेंगे।



    उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए 21 बचे हैं। भाजपा एवं कांग्रेस ने गांव-गांव तक जाकर प्रत्येक बूथ जीतने की रणनीति बना ली है। खंडवा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस एक जुट हो गई है। ऐसे में भाजपा किसी भी स्थिति में अपनी परपंरागत सीट गंवाना नहीं चाहती। ऐसे में खंडवा मेंं मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा समय देंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल को चुनाव प्रचार में उतारा है।

    सभी मंत्री एवं भाजपा नेता चुनाव में उतरे
    खंडवा संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें है, जिसमें बुरहानपुर, नेपानगर, खंडवा, पंधाना, मांधता, बागली, बड़वाह और भीकनगांव शामिल है। इस तरह संसदीय क्षेत्र का दायरा खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन के अलावा के देवास जिले तक है। उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने 2 माह पहले ही प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों की फौज उतार दी थी। 8 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर मंत्री कमल पटेल, हरदीपसिंह डंग, जगदीश देवड़ा, डॉ. मोहन यादव, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, ऊषा ठाकुर, इंदरसिंह परमार जैसे दिग्गज मंत्रियों को प्रभार दिए हैं। जबकि अन्य मंत्रियों केा भी चुनाव में उतारा है।

    हर विधानसभा में सीएम की 7 सभाएं
    उपचुनाव वाली चारों सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ज्यादा से ज्यादा सभाएं करेंगे। इसके लिए भाजपा ने चुनाव कार्यक्रम तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में 7 सभाएं करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं अन्य नेता खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर एवं जोबट में डेरा डालेंगे। दोनों नेताओं ने खंडवा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि, कांग्रेस डूबता जहाज है, जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता। हालांकि, कांग्रेस ने खंडवा से प्रत्याशी उतारकर भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने भी दमोह मॉडल और मेरा बूथ, मेरा स्वाभिमान के साथ महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना महामारी जैसे मुद्दें लाकर वोटर्स को अपने कब्जे लाना चाहती है।

    Share:

    विचाराधीन प्रकरण में राजीनामा नहीं करने से नाराज बदमाश ने फरियादी को चाकू मारा

    Fri Oct 8 , 2021
    जुबैर मौलाना के गुर्गे तनजील पर है हमले का आरोप, पुलिस ने दबोचा भोपाल। राजधानी में बेखौफ हो चुके बदमाश लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। टीटी नगर (TT Nagar) इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अपराधी तनजील ने एक युवक को चाकू मारपकर घायल कर दिया। आरोप है कि न्यायालय में वीचाराधीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved