इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का अभी लगातार इंदौर आगमन बना हुआ है। कल जानापाव परशुराम जयंती (Janapav Parshuram Jayanti) के अवसर पर पहुंचे और नवनिर्मित मंदिर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पूजा-अर्चना की और कई सौगातों की घोषणा भी की। आज शाम को गौरव दिवस के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भी शामिल होंगे और 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री को रात्रिभोज होटल मैरिएट में देंगे। उल्लेखनीय है कि नेपाली प्रधानमंत्री 2 और 3 जून को प्रदेश दौरे पर रहेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे।
प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपरान्ह में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आज इंदौर और उज्जैन कलेक्टर को मंत्रालय से वीसी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अभी लगातार इंदौर आगमन हो रह है। कल उन्होंने जानापाव में परशुराम लोक के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया, तो नर्मदा के जल और रोपवे सहित अन्य घोषणाएं भी की। इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved