भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए आज राजधानी भोपाल में महामृत्युंजय का जाप करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे गुफा मंदिर पहुंचकर जाप करेंगे। साथ ही प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर सहित सभी बड़े शिवालयों में भी महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। मुख्यमंत्री विभागों की समीक्षा बैठकों के बीच गुफा मंदिर पहुंचेंगे। इधर मप्र भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु जीवन एवं रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। पार्टी के अन्य नेता भी मोदी की रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब के बठिंडा में बुधवार को प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है। इसके बाद मोदी के जीवन रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved