इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल तीन घंटे इंदौर में टंट्या मामा के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट आकर हेलीकॉप्टर से पातालपानी के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम के बाद पीटीएस ग्राउंड पहुंचेंगे, वहां से भंवरकुआ और फिर नेहरू स्टेडियम आएंगे। दोपहर 3 बजे उनकी रवानगी होगी। आज 11 बजे जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों का स्टेडियम में दौरा भी होगा, जहां कल होने वाले बलिदान दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। यातायात विभाग ने पार्किंग स्थल के साथ रुट डायवर्शन भी जारी किया है। वहीं खंडवा-इंदौर पर भारी यातायात प्रतिबंधित भी कर दिया है।
इस बार विधानसभा चुनाव के चलते अधिक भीड़ रहेगी। 80 से 90 हजार जनजातिय बंधुओं को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि स्टेडियम की क्षमता अधिकतम 50 हजार की ही है। गत वर्ष भी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर ये आयोजन किया था। नेहरू स्टेडियम में ही सबसे बड़ा समागम रखा गया है, जहां पर आवागमन, भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। कल भी संभागायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर सहित सभी जिलों में चल रही तैयारियों की जानकारी ली, क्योंकि आसपास के जिलों से भी बसों के जरिए आदिवासियों को इंदौर लाया जाएगा।
खंडवा रोड, एबी रोड पर कल सुबह से भारी वाहनों की आवाजाही रोकते हुए वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्शन किया जाएगा। संभागायुक्त के मुताबिक वापसी में मार्ग में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उन्हें ताज़ा भोजन मिल सकें। वाहनों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा के लिए किट उपलब्ध होनी चाहिए। प्रत्येक वाहन में इस आयोजन की जानकारी के लिए एक सूचनात्मक फ़्लेक्स लगा होगा। संभागायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम को निर्देश दिये कि वह तब तक क्रियाशील रहे जब तक आयोजन समाप्ति के पश्चात प्रत्येक बस अपने गन्तव्य को सुरक्षित वापस न पहुँच जाये जननायक शहीद टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गयी है।
कार्यक्रम में आने वाले समस्त बस वाहनों/ अतिथियों को निर्धारित मार्ग का पालन कर निर्धारित प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश कर सकेंगे। इंदौर शहर में अन्य जिलों, गाँवों एवं अन्य स्थानों से किसी भी दिशा से आने वाले वाहन/अतिथियों को केवल दो स्थानों बायपास बिचौली मर्दाना चौराहा एवं बायपास देवगुराडिय़ा चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश सुविधा रहेगी। जिला उज्जैन, देवास, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार बायपास से बिचौली मर्दाना चौराहा से पीपल्यारहाना चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पहुँचेगी। जिला खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार राऊ चौराहा होकर देवगुराडिया, तीन ईमली चौराहा, मुसाखेड़ी चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुँचेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved