भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में बंपर जीत से सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी काफी उत्साहित है. लेकिन इस उत्साह के बीच अब पार्टी की नजर उन सीटों पर है, जहां पर वह हार गई है. हारी हुई सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ (Raghogarh) पहुंचेंगे. यहां वो मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही, आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि राघौगढ़ सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. काफी लंबे समय से यहां कांग्रेस ही जीतती आ रही है. वर्तमान में यहां दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं. वो लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने काफी जोरदार टक्कर दी है. ये ही वजह रही कि बीजेपी यहां केवल 4505 वोटों से हारी है.
राघौगढ़ विधानसभा सीट से इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी के हीरेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह के बीच था. इस बार जयवर्धन को हीरेंद्र सिंह से कड़ी टक्कर मिली. जयवर्धन सिंह यहां केवल 4505 वोटों से ही जीत पाएं. कांग्रेस को जहां 95738 वोट हासिल हुए तो बीजेपी को 91233 वोट हासिल हुए. बात अगर 2018 के चुनाव की करें तो जयवर्धन की जीत का अंतर 43,688 हजार रहा था.
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम शिवराज ने इसकी शुरुआत कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से की है. अब वो दिग्विजय सिंह के इलाके राघौगढ़ में आभार जताने आ रहे हैं. शिवराज की रणनीति कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगाने की है. सीएम आभार यात्राओं के जरिए लोकसभा चुनाव के पहले शिवराज यहां की हवा बदलने की कोशिश करेंगे. सीएम छिंदवाड़ा में कहा था कि वो 29 लोकसभा सीटें जीतकर 29 कमल की माला पीएम मोदी को पहनाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved