भोपाल। मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हार के बावजूद मंत्री पद का मोह नहीं छोड़ पा रहीं इमरती देवी के कल कैबिनेट की बैठक में शामिल होने से बवाल मच गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इससे लगता है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में हैं। कांग्रेस ने इमरती देवी के मंत्री नहीं रहने के बावजूद कैबिनेट की बैठक में शामिल होने को असंवैधानिक बताया और कहा कि इससे कैबिनेट की गोपनीयता भंग हो सकती है। साथ ही यह नैतिकता के खिलाफ है। हालांकि चुनाव हारने के बाद इमरती देवी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और इसलिए अब तक वे मंत्री पद पर बनी हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved