img-fluid

मंत्री-सांसद को बाहर कर बंद कमरे में हुई शिवराज-ताई की गुफ्तगू

July 04, 2021

इन्दौर। कल दोपहर तय हुआ कि सीएम (Chief Minister) शाम को 5 बजे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) से मिलने जाएंगे। ताबड़तोड़ प्रशासन ने वहां व्यवस्था की और मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ( Dr. Pawan Sharma) और कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) भी ताई से मिलने पहुंचे। करीब पौने 7 बजे सीएम (Chief Minister) का काफिला ताई के घर पहुंचा।


सीएम (Chief Minister) ने ताई को गुलदस्ता दिया। उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय (Tulsi Silavat, Shankar Lalwani, Gaurav Ranadive, Ramesh Mendola, Akash Vijayvargiya) भी थे। सभी नेताओं ने पहले साथ में ही बातचीत की। इस दौरान ताई ने घर में बने भुट्टे के लड्डू खिलाए। ताई ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि ये युवा नगर अध्यक्ष है और सबको लेकर चल रहा है। बाद में ताई और मुख्यमंत्री (Chief Minister)  की बंद कमरे में मुलाकात हुई। इस मुलाकात को राजनीतिक मायनों में पिछले दिनों प्रदेश में हुए घटनाक्रम के रूप में भी देखा जा रहा है। शिवराज हमेशा से ताई को साथ लेकर चलते आए हैं और ताई का समर्थन उनके साथ हैं, ये जताने वे उनके घर गए थे। हालांकि ताई ने इसे सामान्य मुलाकात बताया और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) से शहर में अहिल्या स्मारक बनाने की मांग की, जिससे आज के युवाओं को अपने शहर और देवी अहिल्या के इतिहास की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही ताई ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्ननयन को लेकर भी चर्चा की और कहा कि सरकार को यहां सुविधा बढ़ाना चाहिए। इस दौरान राजेश अग्रवाल, चंदू माखीजा, शैलेन्द्र महाजन, कृष्णा उपाध्याय (Rajesh Agarwal, Chandu Makhija, Shailendra Mahajan, Krishna Upadhya) भी मौजूद थे।


 

Share:

फिर दबदबा दिखाने आए महाराज, इन्दौर सहित 7 जिलों में तूफानी दौरा

Sun Jul 4 , 2021
कार्यसमिति, मनपसंद जिलों के प्रभार के बाद निगम-मंडलों में समर्थकों दो दिलाएंगे नियुक्ति भोपाल। कार्यसमिति (Working Committee) में अपने समर्थकों को जगह दिलाने और अपने मंत्रियों को मनपसंद जिलों का प्रभार दिलाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज से फिर मध्यप्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved