• img-fluid

    लखनऊ एयरपोर्ट पर फंसे शिवराज, Microsoft में तकनीकी खराबी पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

  • July 19, 2024

    नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन (microsoft server is down) होने से दुनियाभर के अलग-अलग देशों में आईटी सेक्टर में संकट छाया गया है. वहीं भारत सरकार (Indian government) ने आईटी सेक्टर पर संकट को लेकर एडवाइजरी जारी (Advisory issued regarding crisis on IT sector) की है. आईटी संकट को लेकर आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने डीजीसीए से बात की है. माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से बैकिंग सेक्टर के अलावा एयर सेवा पर भी असर पड़ा है. आईटी मंत्रालय ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा कि अभी ये साफ नहीं है कि ये तकनीकी खराबी है या साइबर अटैक है.


    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आये थे. लखनऊ एयरपोर्ट से इण्डिगों की उडान संख्या 6ई6008 जो कि 13ः37 बजे उडान भरती है जिसमें शिवराज सिंह भी सवार थे बोर्डिंग कराने के बाद विमान करीब 1 घण्टे से अधिक समय तक टैक्सी वे पर खडा रहा इस दौरान विमान विलम्ब होने पर शिवराज सिंह चौहान यात्रियों से हाल चाल लेते नजर आये यह विमान करीब 15ः27 मिनट पर दिल्ली के लिए उडान भर सकी.

    राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान विलम्बित होने को लेकर यात्र.ी काफी परेशान दिखे. यात्री अपने तयशुदा कार्यक्रम मंे समय से न पहुँच पाने को लेकर काफी चिंतित थे. लखनऊ एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैण्डल के जरिये यात्रियों को माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा कि सभी यात्रियो ंसे अनुरोध है कि समस्या को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी अपनी एयरलाइंस के अधिकारियों के सम्पर्क में रहे और मोबाइल पर यात्रा से संबंधित मैसेज व नोटिफिकेशन देखने के बाद ही एयरपोर्ट पहुँचे. हम जल्द ही इस समस्या से निजात पा लेंगे.

    Share:

    गुरुग्राम के श्री राम स्कूल के छात्र साईअंश तापड़िया को मिला नेशनल अवार्ड

    Fri Jul 19 , 2024
    गुरुग्राम । गुरुग्राम के श्री राम स्कूल के छात्र (Student of KK Shri Ram School Gurugram) साईअंश तापड़िया (Saiansh Tapadia) को नेशनल अवार्ड मिला (Received National Award) । गुरुग्राम के 9वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय साईअंश तापड़िया ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन अवार्ड 2023-24 जीतकर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved