• img-fluid

    PM Awas Yojana से बने घर में Shivraj ने बिताई रात

  • October 24, 2021

    • सुबह खाट पर बैठकर बनाई शेविंग, लोगों से बतियाए

    बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बहादरपुर गांव में बैंड मास्टर तुकाराम सीताराम गवई (Band Master Tukaram Sitaram Gavai) के पीएम आवास में रुके। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत बने इस घर में ही शिवराज ने रात का भोजन भी किया। केले के पत्त्ते पर बैंगन का भरता, ठेसा, भिंडी की सब्जी, दाल, चावल और बुरहानपुर मावे की जलेबी का लुत्फ उठाया। सुबह 6 बजे उठते ही खुद शेविंग की और लोगों से चर्चा भी की।



    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है हितग्राही के घर तक पहुंचना। देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। जनता के बीच में जाकर ही पता चलता है। मंत्रालय में बैठकर किसी का दर्द नहीं जाना जा सकता। महलों में तो कोई भी सो सकता है। परिस्थितियां, अपेक्षाएं सब पता चलती हैं। ऐसे में नई योजना का जन्म हो जाता है। मेरे लिए तो साढ़े आठ करोड़ का परिवार है।

    खाट पर बैठकर लोगों से बतियाए
    मुख्यमंत्री ने सुबह खटिया पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। जब यहां से मंदिर में दर्शन के लिए जाने लगे तो कुछ लोगों ने कहा- आपने कोरोना काल में हमें बेरोजगार कर दिया मामाजी। सीएम बोले- मैंने नहीं, कोरोना ने किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं। सीएम शिवजरासिंह चौहान तुकाराम सीताराम गवई बैंड मास्टर के यहां रुके उसका व्यवसाय दो साल से ठप पड़ा है। उसने सीएम से कहा कि साहब दो साल से बैंड-बाजे वाले परेशान हो रहे हैं। शादी, विवाह में बैंड बजाने की अनुमति नहीं मिल रही। सीएम ने कहा- जल्द चालू करा देंगे।

    Share:

    भारत-चीन ट्रेड के नए रिकॉर्ड अरुणाचल और लद्दाख तनाव में

    Sun Oct 24 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और चीन (India China ) के बीच कई सीमा (Border) पर तनाव लगातार जारी है। इसके बाद दोनों केबीच कारोबार साल 2021 में रिकॉर्ड लेबल पर पहुंच चुका है। भारत सरकार (India Government) कई बार ऐसे संकेत दे चुकी है कि वह चीन से कारोबारी संबंध को लेकर गंभीर है और अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved