बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बहादरपुर गांव में बैंड मास्टर तुकाराम सीताराम गवई (Band Master Tukaram Sitaram Gavai) के पीएम आवास में रुके। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत बने इस घर में ही शिवराज ने रात का भोजन भी किया। केले के पत्त्ते पर बैंगन का भरता, ठेसा, भिंडी की सब्जी, दाल, चावल और बुरहानपुर मावे की जलेबी का लुत्फ उठाया। सुबह 6 बजे उठते ही खुद शेविंग की और लोगों से चर्चा भी की।
खाट पर बैठकर लोगों से बतियाए
मुख्यमंत्री ने सुबह खटिया पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। जब यहां से मंदिर में दर्शन के लिए जाने लगे तो कुछ लोगों ने कहा- आपने कोरोना काल में हमें बेरोजगार कर दिया मामाजी। सीएम बोले- मैंने नहीं, कोरोना ने किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं। सीएम शिवजरासिंह चौहान तुकाराम सीताराम गवई बैंड मास्टर के यहां रुके उसका व्यवसाय दो साल से ठप पड़ा है। उसने सीएम से कहा कि साहब दो साल से बैंड-बाजे वाले परेशान हो रहे हैं। शादी, विवाह में बैंड बजाने की अनुमति नहीं मिल रही। सीएम ने कहा- जल्द चालू करा देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved