• img-fluid

    लखनऊ एयरपोर्ट पर फंसे शिवराज सिंह चौहान, माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर संकट का असर

  • July 19, 2024

    लखनऊ: माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेयर (Microsoft’s software) में तकनीकी खराबी के चलते जहॉ पूरे विश्व में असर पड़ा. एयरपोर्ट पर आने व जाने वाली उडाने काफी विलम्बित रही तथा कुछ उडानो को निरस्त भी करना पड़ा. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport, Lucknow) पर भी आने व जाने वाली उडानो पर असर पड़ा. जिसके चलते दोपहर दोपहर 1ः10 पर जाने वाली इंडिगो की हैदराबाद उड़ान 2ः10 बजे गई.

    वहीं अहमदाबाद जाने वाली उड़न 1ः25 के बजाय 250 पर उड़ान भर सके इसके अलावा मुंबई जाने वाली उड़न 1ः30 के बजाय 2ः40 पर उड़ान भर सकी जबकि दिल्ली जाने वाली उड़न 1ः35 के बजाय 3ः20 पर दिल्ली के लिए रवाना हो सकी वहीं गोवा जाने वाली उड़न 2ः35 के बजाय 3ः35 पर उड़ान भरसकी इसके अलावा आकाश की मुंबई जाने वाली उड़न 1135 के बजाय 1रू30 पर उड़ान भर सकी, इसके अलावा उसे रायपुर जाने वाली उड़न 240 के बजे 3ः50 पर यहां से रवाना हो सके वही मुंबई की 1ः50 के बजाय 2ः50 पर उड़ान भर सकी. वहीं अमृतसर जाने वाली उड़न भी 2ः50 के बजाय 3ः00 बजे उड़ान भर सकी.


    रायपुर से लखनऊ जाने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई6522 अपने निर्धारित समय 14ः45 के बजाय 15ः44, एयर इण्डिया एक्सप्रेस की मस्कट से लखनऊ आने वाली आईएक्स 150 15ः30 के बजाय 16ः22 पर, बैंगलोर से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई 196 अपने निर्धारित समय 15ः55 के बजाय 16ः22 पर, पटना से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की उडान संख्या 6ई 925 अपने निर्धारित समय 16ः05 की बजाय 17ः12 पर लखनऊ एयरपोर्ट आ सकी.

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आये थे. लखनऊ एयरपोर्ट से इण्डिगों की उडान संख्या 6ई6008 जो कि 13ः37 बजे उडान भरती है जिसमें शिवराज सिंह भी सवार थे बोर्डिंग कराने के बाद विमान करीब 1 घण्टे से अधिक समय तक टैक्सी वे पर खडा रहा इस दौरान विमान विलम्ब होने पर शिवराज सिंह चौहान यात्रियों से हाल चाल लेते नजर आये यह विमान करीब 15ः27 मिनट पर दिल्ली के लिए उडान भर सकी.

    राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान विलम्बित होने को लेकर यात्र.ी काफी परेशान दिखे. यात्री अपने तयशुदा कार्यक्रम मंे समय से न पहुँच पाने को लेकर काफी चिंतित थे. लखनऊ एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैण्डल के जरिये यात्रियों को माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा कि सभी यात्रियो ंसे अनुरोध है कि समस्या को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी अपनी एयरलाइंस के अधिकारियों के सम्पर्क में रहे और मोबाइल पर यात्रा से संबंधित मैसेज व नोटिफिकेशन देखने के बाद ही एयरपोर्ट पहुँचे. हम जल्द ही इस समस्या से निजात पा लेंगे.

    Share:

    आप अविश्वास प्रस्ताव ले आइये नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा राजस्थान विधानसभा में स्पीकर देवनानी ने

    Fri Jul 19 , 2024
    जयपुर । राजस्थान विधानसभा में (In Rajasthan Assembly) स्पीकर देवनानी (Speaker Devnani) ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा (Told Leader of Opposition Tikaram Julie), आप अविश्वास प्रस्ताव ले आइये (You should bring No-Confidence Motion) । राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष के नेता टीकाराम जूली द्वारा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर सत्ता पक्ष का समर्थन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved