भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों अपने बयानों से खासे चर्चाओं में बने हुए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत के बावजूद उन्हें आलाकमान ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है.
मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है. उनके बयान से ये जाहिर भी हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब.”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं.”
मुझे खुशी है कि 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में फिर पैसा आ रहा है।
मैं लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी तथा सरकार के साथ मिलकर निरन्तर काम करूंगा। pic.twitter.com/YlITHt171k
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 8, 2024
कुर्सी जाने पर छलका शिवराज सिंह का दर्द
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं. पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.” राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved