img-fluid

‘एक देश एक चुनाव’ पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

January 12, 2025

रायसेन: ‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation One Election) को लेकर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) के सुर बुलंद हो रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी अब खुले मंच से वन नेशन, वन इलेक्श व्यवस्था की पैरवी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने इसको लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अहम बयान दिया.


दरअसल, बीती रात (11 जनवरी की रात) रायसेन में रामलीला मेले के समापन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मौजूदा चुनाव व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश मे 365 दिन कुछ हो न हो चुनाव जरूर होते रहते हैं. इससे देश में विकास कार्य बहुत प्रभावित होते हैं. इसलिए अब आप सभी को एक संकल्प लेना होगा कि देश में एक साथ चुनाव व्यवस्था लागू हो.

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिवाराज सिंह चौहान अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के मौके पर राम की भक्ति में लीन दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देश राम के आदर्श पर चल कर आगे बढ़ सकता है, क्योंकि यहां तो रोम रोम में राम बसते हैं. कार्यक्रम के समापन में दशहरे की तरह 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भी किया गया.

Share:

AAP सरकार की नीतियों पर सवाल, लेकिन केजरीवाल पर निजी हमले नहीं, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के नेता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में उतर गई है तो वहीं अब कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल पर निजी हमला नहीं करेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का आलाकमान चुनावी रैलियों में सिर्फ आम आदमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved