भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की जनसभा में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. वे 2 मई को राजधानी भोपाल (Bhopal) से सटी औद्योगिक नगरी सतलापुर इलाके में जनता को संबोधित कर रहे थे. इतने में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) ने उनका माइक (Mic) बंद (Switched) कर दिया. माइक बंद होने पर पूर्व सीएम शिवराज नाराज हो गए.
उन्होंने टीआई से कहा कि तुमने माइक कैसे बंद कर दिया. इसे चालू करो. इस पर टीआई ठाकुर ने उन्हें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला दिया. इधर, ये सब देख मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और भोजपुर विधायक सुरंद्र पटवा ने आपा खो दिया. उन्होंने टीआई से कहा, मेरी घड़ी में अभी दस मिनट बाकी हैं. सुनो, इधर आओ. ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखोगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दूसरी ओर, अब इस मामले में सिसायत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस घनटाक्रम की निंदा की है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, बीजेपी का अहंकार देखो. चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बदतमीजी करते हुए धमकाया. शिवराज, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved