भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) समेत देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ताधारी दल हो या विपक्ष दोनों ही अपनी जीत को सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब मैं नहीं रहूंगा तो आपका याद आऊंगा, जिसपर शनिवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर निर्भर नहीं है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए नई घोषणा की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सीहोर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सभी गांवों में एक हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूल है। अब मैं सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) बना रहा हूं। प्रत्येक स्कूल को बनाने में 40 करोड़ रुपये (40 crore rupees) खर्च होंगे। यह सभी गांवों में नहीं बनाया जाएगा। फिलहाल चार जगहों पर इन स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। निजी स्कूलों की ही तरह इस स्कूल की बसें बच्चों को लेने के लिए आएंगी। इन स्कूलों में प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, मैदान और स्मार्ट क्लास होंगी। बता दें कि इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य की जनता को कई तोहफे दे चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved