• img-fluid

    शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के BJP में नहीं आने की बताई वजह, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा

  • April 15, 2024

    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट (Vidisha Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी चुनावी सभा (Election Meeting) में कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कमलनाथ (बगैर नाम लिए) के बीजेपी (BJP) में ना आने की वजह बताते हुए कहा कि आज कांग्रेस समाप्त हो चुकी है.

    शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में यह भी बताया कि उन्होंने विदिशा के अलावा किसी अन्य सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारना चाहती थी.

    ‘आज विचारवान लोग छोड़ रहे कांग्रेस’
    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला संसदीय सीट पर रविवार (14 अप्रैल) को एक चुनावी सभा के दौरान बिल्कुल देसी अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “काय की कांग्रेस, क्यों कोई कांग्रेस में रहे आएगा. सारे विचारवान लोग आज कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कांग्रेस की हालत यह हो गई है, इसका एक उदाहरण देखें रायबरेली.

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रायबरेली से कौन लड़ी थीं- इंदिरा गांधी. इंदिरा गांधी की सीट रायबरेली, सोनिया गांधी की सीट रायबरेली, कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली, आज रायबरेली में कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने कहा, “दुर्गति ऐसी है कि मैडम सोनिया गांधी ने कहा दिया कि मैं नहीं लड़ती और बैकडोर एंट्री हो गई और राज्यसभा में पहुंच गई.”


    शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
    पूर्व सीएम ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. शिवराज सिंह ने तंजिया अंदाज में कहा,”अमेठी से कौन चुनाव लड़ते थे.(पब्लिक ने कहा- राहुल गांधी), अरे कौन लड़ते थे (लोगों ने फर कहा- राहुल गांधी).” उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता हूं. अभी 12वां चुनाव लड़ रहा हूं.

    विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह ने कहा कि छह विधानसभा चुनाव जीता और वो बुधनी से ही जीते, पांच लोकसभा जीते वह भी सिर्फ विदिशा से, जिसमें बुधनी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोई कहे इधर-उधर से लड़ना है, हमने कहा कि काय को लड़ें, हम तो वहीं से लड़ेंगे. जहां जनता की सेवा की है. इसके उलट सोनिया गांधी मैदान छोड़ गईं और राहुल गांधी अमेठी से वायनाड चले गए.

    ‘कांग्रेस के सर्वोच्च नेता की हैसियत अपने…’
    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस पार्टी के सर्वोच्च नेता की हैसियत अपने क्षेत्र से चुनाव जीतने की नहीं है. बताओ वो पार्टी चुनाव जीत सकती है क्या कभी? (पब्लिक ने कहा- नहीं) जोर से बताओ जीत सकती है क्या? (पब्लिक ने फिर कहा- नहीं), कांग्रेस समाप्त. उन्होंने कहा कि मैं सच कहता हूं विचारवान कांग्रेसी बीजेपी में आ रहे हैं और वहां करेंगे क्या, न ढोल में, न मदरिया में. बचा क्या है कांग्रेस के पास? समाज के हर वर्ग का कल्याण करना हो तो भारतीय जनता पार्टी है.”

    Share:

    केजरीवाल को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने

    Mon Apr 15 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) ने केजरीवाल (Kejriwal) को 23 अप्रैल तक (Till April 23) न्यायिक हिरासत में भेजा (Sent to Judicial Custody) । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल 2024 तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved