भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) को सौगात दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (Union Ministry of Rural Development) ने पीएम जनमन योजना (PM Janman Yojana) के तहत मध्यप्रदेश की 86 और छत्तीसगढ़ की 18 सड़कों को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गांव-गांव लगातार बाहरमासी सड़कों से जुड़ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रुपये की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मंजूरी मिली है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसमें अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना में सड़कों को जाल बिछाया जाएगा। अब तक मध्यप्रदेश में 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है।
वहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों को स्वीकृति दी है। छत्तीसगढ़ के दो जिले कावर्धा की 12 और नारायणपुर की छह सड़कों को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1590.843 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है। यह बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved