img-fluid

राहुल गांधी के शहडोल रुकने पर शिवराज ने कसा तंज, बोले- ‘फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का खत्म हुआ’

April 09, 2024

भोपाल (Bhopal) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल हाइपर एक्टिव मोड में प्रचार में जुटे हैं. नेता भी एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इस बीच शहडोल (Shahdol) दौरे पर आए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तंज कसा.

शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि फ्यूल चॉपर का नहीं, बल्कि कांग्रेस का खत्म हो गया है. दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को एमपी के दौरे पर थे. यहां उन्होंने मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया. उन्हें सोमवार को ही शहडोल से रवाना होना था, लेकिन उनके चॉपर का फ्यूल खत्म हो गया. बाद में फ्यूल का इंतजाम तो हो गया, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका चॉपर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण राहुल को शहडोल में ही रात गुजारनी पड़ी.

इसे लेकर एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह से अलग-अलग कार्यक्रम करने के बाद चावलपानी पहुंचा. मुझे रास्ते में बताया गया कि आंधी-तूफान है, चावलपानी मत जाओ. मैंने कहा कि आंधी-तूफान कुछ भी हो, अपनी जनता से जरूर मिलूंगा. हम जनता से प्यार करते हैं, इसलिए आंधी में भी आते हैं और तूफान में भी.
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका चॉपर नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया. फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया है.


आज निकलेंगे राहुल गांधी

पहले फ्यूल खत्म होने और फिर खराब मौसम के चलते राहुल गांधी शहडोल में ही रुके. उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थे. जीतू पटवारी ने बताया कि उन्हें जबलपुर जाना था और वहां से उन्हें दिल्ली रवाना होना था. राहुल अब मंगलवार को जबलपुर के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. इसमें वो कांग्रेस नेताओं के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिजाज बदला, थोड़ा हमारा, तो फिर आज की शाम, शहडोल के नाम.

एमपी में 4 चरणों में होने हैं चुनाव
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 सीटें और 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस एकमात्र छिंदवाड़ा सीट से ही जीत सकी थी.

Share:

नई सरकार के 100 दिनों का प्लान, गरीबों को घर पर मिलेगी छूट, 24 घंटे में होगा ट्रेन टिकट रिफंड

Tue Apr 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में मतदान का दौर शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। 4 जून को देश को नई सरकार (new government) मिल जाएगी। खबरें हैं कि इससे पहले ही कई मंत्रालयों ने 100 दिनों के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved