img-fluid

बुधनी उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट, झारखंड चुनाव पर किया बड़ा दावा

November 13, 2024

बुधनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) पर उपचुनाव (By-Election) के लिए वोटिंग जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) परिवार के साथ मतदान (Voting) करने गृह ग्राम जैता पहुंचे. मतदान के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में भी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (BJP) को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दो तिहाई सीटें मिलने जा रही हैं.


झारखंड चुनाव का नतीजा बीजेपी के पक्ष में दिखाई देता है. झारखंड प्रभारी ने हेमंत सोरेने सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाडली बहना योजना की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना सफलतापूर्वक चल रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की लोकप्रिय योजना की नकल करना चाहते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो सरकार का वादा सिर्फ चुनावी है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना को सफल बनाकर दिखाया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की बहनें गोगो दीदी योजना पर विश्वास जताएंगी. बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे वाले नारे पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बांटने का काम करती है. बीजेपी का विश्वास जनता को जोड़ने में है.

उन्होंने राहुल गांधी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. बता दें कि झारखंड विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होने हैं. मतदान का नतीजा महाराष्ट्र और उपचुनावों के साथ 23 नवंबर को आयेगा. गौरतलब है कि मतदाताओं के बीच वोटिंग का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सुबह से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष वोट डालने को उतावले हैं.

Share:

दामाद ने ससुर को कुल्हाड़ी से काट डाला, सामने आई ये वजह

Wed Nov 13 , 2024
मोतिहारी। बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार (Relationship Shame) हुआ है। मामूली पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में दामाद (Son-in-Law) ने कुल्हाड़ी (Axe) से काट कर कर दी अपने ही ससुर (Father-in-Law ) की निर्मम हत्या (Killed) कर दी। पुलिस दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved