उज्जैन। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज सपत्नीक (His wife)सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) मंदिर के दर्शन किए और पूजा की (Worshiped) ।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की भव्य भस्मारती की गई है। इस दौरान भक्तों की मौजूदगी नहीं थी। कोरोना की वजह से भक्त भस्मारती ऑनलाइन ही देख सकते हैं, वहीं महाकाल इस बार भी भक्तों को पाबंदियों के साथ ही दर्शन देंगे।
वैसे दोपहर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए और सपत्नीक पूजा व आरती की।
गौरतलब है कि सावन के महीने में उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ खूब उमड़ती है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से यहां पर ढेर सारी पाबंदियां हैं, इसलिए भक्तों की संख्या कम हो गई है। उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved