img-fluid

Shivraj- Sindhiya घंटों बतियाए, किसी ने Share नहीं किए Photo

June 10, 2021

  • सीएम हाउस में संगठन पदाधिकारियों के साथ भी चाय पर चर्चा

भोपाल। प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से जारी कमराबंद सियासी बैठकों के दौर में बुधवार को दोपहर से लेकर देर रात और आज सुबह तक बैठकें चलती रहीं। सियायी अटकलों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Sindhiya) बुधवार दोपहर भोपाल (Bhopal) आए और सीधे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) से मिलने पहुंचे। इसके बाद वे अलग-अलग बैठकों पहुंचे। मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास पर सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान (Sindhiya and Shivraj Singh Chouhan) के बीच करीब एक घंटे तक मंत्रणा हुई। बाद में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma), संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा (Organization General Secretary Suhas Bhagat and Co-Organization Minister Hitanand Sharma) के बीच चर्चा पर चर्चा हुई। खास बात यह है कि सीएम हाउस (CM House) पर हुई बैठक के फोटो न तो सिंधिया (Sindhiya) ने शेयर किए न ही शिवराज (Shivraj) ने ट्वीट किए। जबकि सिंधिया (Sindhiya) ने हवाईअड्डे से बाहर निकलने से लेकर डिनर तक के फोटो शेयर (Photo Share) किए।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) के साथ हुई बैठक को राज्यसभा सांसद सिंधिया ने पारिवारिक मिलन एवं कोरोना संक्रमण एवं प्रदेश के विकास पर चर्चा होना बताया। जबकि बताया गया है कि सिंधिया ने मंत्रिमंडल विस्तार करने एवं दो मंत्रियों को जगह देने और उपचुनाव हार चुके पूर्व मंत्री एवं विधायकों को निगम मंडलों में एडजस्ट करने की बात रखी है। भोपाल प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी, गिर्राज दंडौतिया और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं ऐंदल सिंह कंषाना भी उनके साथ थे। सिंधिया इन चारों को ही निगम मंडलों में एडजस्ट करना चाहते हैं। इससे पहले सिंधिया संगठन में उनके समर्थकों को जगह देने को लेकर में दोपहर भोज पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन पदाधिकारियों से भी चर्चा कर चुके थे। अब सिंधिया खेमे के दो नेताओं को प्रवक्ता भी बनाया जाएगा। सिंधिया ने दो मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं गोपाल भार्गव के निवास पर जाकर चर्चा की। खास बात यह है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन मेल-मुलाकातों से दूर रहे है। जबकि पिछले एक पखवाड़े से जारी कमराबंद बैठकों में मिश्रा ही ज्यादा नजर आते हैं।

सीएम रात को ही पचमढ़ी गए, सिंधिया सुबह ग्वालियर रवाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार देर शाम को ही परिवार के साथ होशंगाबाद पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान का आज जन्मदिन है। वे कल आज शाम या फिर कल भोपाल आएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम में आज सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम है। इधर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह समर्थकों के साथ मेल-मुलाकात के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। जहां से वे भिंड जाएंगे। सिंधिया आज रात ग्वालियर स्थित अपने महल में ठहरेंगे। इस दौरान वे स्थानीय नेताओं से भी मेल-मुलाकात करेंगे।

Share:

बड़ी खबर! HDFC बैंक से दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, पुलिस के उड़े होश

Thu Jun 10 , 2021
पटना: बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में लूटेरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है और वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये लूट (Loot in HDFC Bank) की सूचना मिली है. नाकाबंदी कर पुलिस कर रही जांच बताया जा रहा है कि बाइक से आए आधा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved