img-fluid

शिवराज 190 महीने का हिसाब दें मैं 11 महीने का देने को तैयार

February 06, 2023

  • कमलनाथ ने कहा… अगले चुनाव में जनता तोडफ़ोड़ की नौवत ही नहीं आने देगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच चल रहे प्रश्नकाल के बीच कमलनाथ ने कहा है कि वे अपने मुख्यमंत्री काल का हिसाब देने को तैयार हैं। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 190 महीने का हिसाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए। ग्वालियर प्रवास के दौरान कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि 215 महीने भाजपा सरकार रही है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को 190 महीनों का हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश में क्या काम किया है। कमलनाथ ने कहा कि मुझसे प्रश्न पूछते हैं कि मैंने 15 महीनों में क्या किया। 15 महीनों के लिए मैं मुख्यमंत्री था। जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में गए और साढ़ 11 महीने का हिसाब मैं देने के लिए तैयार हूं।


परिणाम ऐसे आएंगे कि तोड़-फोड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी
कमलनाथ ने कहा कि इस बार चुनावों में जैसे परिणाम आएंगे तोडफ़ोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी। लोकसभा में अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चर्चा की मांग की है मेरा मानना है इसमें पूरी इंक्वायरी होनी चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। उमा भारती भारतीय जनता पार्टी की है और वह अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं ना तो उन्होंने मुझसे कोई चर्चा की है ना मेरी उनसे कोई बात हुई है परंतु यदि वह चर्चा करेंगी तब कांग्रेस पार्टी इस पर विचार करेगी।

सिंधिया की स्थिति वे ही पता पाएंगे
कमलनाथ ने भाजपा में सिंधिया की स्थिति के सवाल पर कहा कि सिंधिया की क्या स्थिति है यह मुझे नही पता ,इसका जवाब वे स्वयं बेहतर बता पाएंगे। वे मेरे साथी रहे हैं। मेरे उनसे अच्छे संबंध रहे हैं। मेरे संबंध उनसे माधवराव सिंधिया जी के समय से हैं। हमारा एक दूसरे के घर पर आना जाना रहा है। पर अब उनके राजनीतिक विचार बदल गए हैं, आज उनसे हमारे राजनीतिक विचार भिन्न हैं।

Share:

गर्लफ्रेंड को कॉल कर बोला युवक, आज के बाद कॉल मत करना और ट्रेन से कटकर दे दी जान

Mon Feb 6 , 2023
खुदकुशी के पूर्व एक दोस्त को कॉल कर कहा- जल्दी आ बहुत जरूरी बात बताना है भोपाल। 12 नंबर की पीसी नगर मल्टी में रहने वाले युवक ने बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर आज के बाद कॉल और बात नहीं करने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved