भोपाल में लगेगी प्रतिमा, 25 दिसंबर को मप्र में मनाया जाएगा सुशासन दिवस
भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि आज मध्य प्रदेश में भी मनाई जा रही है। इस अवसर पर भोपाल के भाजपा दफ्तर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चंबल प्रोग्रेस वे का नाम एक बार फिर से बदलकर अब उसका नाम अटल बिहारी बाजपेई प्रोग्रेस वे कर दिया है । इसके पहले भी चंबल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर चंबल प्रोग्रेस वे किया गया था। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भोपाल में अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की एक बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी, जिससे उनकी यादें प्रदेशवासियों को हमेशा आती रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश में सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस इसलिए मनाया जाएगा ताकि सरकार वाजपेई जी के दिखाए गए मार्ग पर पूरी तरह से चलते हुए प्रदेश की जनता के लिए अच्छा काम कर सके और उनके हितों की रक्षा कर सके। इस दौरान भाजपा दफ्तर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि पर आज आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के अलावा पार्टी के कद्दावर नेता सुभाष भगत एवं प्रभात झा के साथ ही अनेक शीर्ष नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इन सबने पूर्व पीएम अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved