• img-fluid

    बुंदेलखंड में शिवराज ने गाए भजन, बजाई नगडिय़ा

  • January 24, 2022

    • सागर जिले में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के साथ किया संवाद

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बसा ग्राम के भ्रमण के दौरान भजन मण्डली के साथ नगडिय़ा बजाई। नगडिय़ा की थाप पर लोग झूम उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम बसा और तुलसीपार की दो-दो महिला भजन मण्डली को 11-11 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भजन से मन को आनंद मिलता है। मुख्यमंत्री ने बसा ग्राम में स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही सामग्री की प्रशंसा की। चौहान ने ग्राम बसा में बृजेश मर्सकोले के घर दोपहर का भोजन किया। मुख्यमंत्री के केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भी भोजन किया। मुख्यमंत्री ने मर्सकोले को सीएम हाउस आने का न्यौता दिया।


    परिवार बढऩे पर मिलेगा भूखंड
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में जिन घरों में एक से अधिक परिवार रह रहें हैं और सदस्य बढऩे से घर छोटा पड़ता है, ऐसे परिवारों के लिए भू-आवासीय अधिकार योजना लागू की गई है। ऐसे परिवारों को नि:शुल्क आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराये जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। समूह की बहनें स्कूलों की यूनिफार्म तैयार करेंगी। उचित मूल्य की दुकान का संचालन और समर्थन मूल्य पर गेंहूँ, धान, चना आदि खरीदी का कार्य भी उन्हें दिया जाएगा। बच्चों के पोषण आहार का कार्य भी समूहों की महिलाओं को दिया गया है।

    386 गांवों को नल जल की सौगात
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के ग्राम बसा में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गाँव में नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री चौहान ने देवरी और केसली के 386 गाँव में 416 करोड़ 16 लाख रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए। अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने की। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ और ग्रामीणजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। नेताजी ने आजाद हिंद फौज के जरिए अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी थी।

    Share:

    फरवरी में 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    Mon Jan 24 , 2022
    नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी आने वाला है. इसी के साथ आरबीआई ने फरवरी (Bank Holidays in February) महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, आपको बता दें कि इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved