भोपाल। आज युवाओं के भविष्य की चुनौती है ,भाजपा सरकार में युवाओं का भविष्य अंधेरे में है ,यही युवा मध्यप्रदेश का नव निर्माण करेंगे ,इनका भविष्य कैसे सुरक्षित रहे ,इसका हमें आज फैसला करना है। 15 सालों में शिवराज सरकार में कुछ हुआ तो सबसे ज्यादा मजदूरों का उत्पादन वाला प्रदेश ,हमारा मध्यप्रदेश बना, भाजपा सरकार में जितने उद्योग लगे नहीं ,उससे ज्यादा बंद हो गए।आज चंबल के मालनपुर की हालत देखें ,शराब उद्योग के रूप में तब्दील हो चुका है। आज हमें उन लोगों को पहचानना होगा जिनके कारण ग्वालियर-चंबल विकास की दृष्टि से पिछड़ा है ,इसके जिम्मेदार कौन लोग हैं ? 15 वर्ष शिवराज जी की सरकार रही , कई महाराज यहाँ रहे लेकिन फिर भी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ गया। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश की पहचान माफिया-मिलावटखोरों से थी , जिसके कारण कोई औद्योगिकरण नहीं हुआ । 5 प्रदेशों से हमारे प्रदेश घिरा रहने के बाद भी मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र नहीं बन सका। कृषि क्षेत्र चौपट हो गया।आज हमें प्रदेश का नवनिर्माण करना है , जिससे कृषि क्षेत्र में मजबूत आ सकी ,किसानों को न्याय मिले ,उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले ,युवाओं को रोजगार मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved