भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर, पोहरी और करैरा में सभाएं की और कांग्रेस के हमलों का सिलसिलेवार जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने में कमल नाथ ने प्रदेश के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया था। अब कांग्रेस आरोप लगा रही है कि शिवराज जेब में नारियल लेकर घूमता है। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हां, मैं नारियल लेकर घूमता हूं, क्योंकि कमल नाथ तुम्हारी किस्मत फूटी है, नारियल फोडऩा तुम्हारी तकदीर में नहीं है। इस सौभाग्य के लिए पहले विकास कार्य करने पड़ते हैं। शिवपुरी के शिवपुरी में पोहरी के झिरी में कहा कि वल्लभ भवन में कांग्रेस के विधायक बड़े उत्साह से जाते थे कि हम कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन जब वहां पहुंचते तो दरवाजे ही बंद होते थे। शिवराज ने कहा कि जब कमल नाथ से कहते थे कि कभी जाकर किसानों की हालत तो देखो तो कहते थे कि हम नहीं जाते, हम तो बंगलों में ही रहते हैं। शिवराज ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को नजर न लगे। कहा एक बार चले तो कहते थे कि पर्दे में ही रहने दो।
कमलनाथ ने आदिवासी बहनों से एक हजार रुपया भी छीन लिया
करैरा विधानसभा के अमोलपठा में शिवराज ने कहा कि कमल नाथ ने आदिवासी बहनों से एक हजार रुपया भी छीन लिया जो हमारी सरकार देती थी। हमने आते ही 6 महीने के पैसे खातों में डलवा दिए। सोनचिरैया अभयारण्य के मुद्दे पर कहा कि अब न सोन है न चिरैया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। चाहे कितने बड़े वकील लगाने पड़ें, अब सोनचिरैया अभयारण्य को खत्म किया जाएगा, जिससे किसानों की दिक्कत दूर हो सके।
ग्वालियर की तस्वीर व युवाओं की तकदीर चमकेगी
शिवराज सिंह ने कहा कि उपचुनाव निर्णायक दौर में है। प्रद्युम्न बता रहे थे कि क्षेत्र की सड़कें अब चमकने लगी हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि सड़कें ही नहीं ग्वालियर देश के फलक पर भी चमकेगा और युवाओं की किस्मत भी बदलेगी। कमल नाथ की तरह मैं पैसा नहीं होने का रोना नहीं रोऊंगा, क्योंकि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास कोई कमी नहीं है। कमल नाथ सेठ ने संबल योजना को बंद कर दिया। छात्रों को अध्ययन के लिए दी जाने वाली मदद बंद कर दी। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी। अब चिंता की बात नहीं है, आपका बेटा शिवराज आ गया है। कोरोना का अंत होते ही प्रदेश के बुजुर्ग फिर तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। शिवराज ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब 3 नवंबर तक एक ही काम है चुनाव। इसके अलावा दूसरा कोई काम नहीं है। छह महीने में हमने 3100 करोड़ डाले, इसके बाद फसल बीमा योजना के 4400 करोड़ डाले। अभी 10 हजार हर किसान के खाते में और डालेंगे। इस तरह 8 हजार करोड़ किसानों को देंगे। मैं कहीं से भी पैसा लेकर आऊंगा। कर्जा लेना पड़ा तो कर्जा भी लूंगा। आज नहीं है तो कल चुका देंगे जब स्थिति ठीक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved