• img-fluid

    शिवराज ने कलेक्टर से लेकर निगम कमिश्नर तक को लगाई फटकार

  • January 03, 2022

    भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज बेहद गुस्से में थे। सीएम शिवराज भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों के हमले की घटना पर नाराज दिखाई दिए, और उन्होंने कलेक्टर (Collector) से लेकर नगर निगम कमिश्नर (municipal commissioner) तक सबसे नाराजगी जताई। सीएम ने साफ साफ कह दिया कि चाहें जो करें लेकिन नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी दें। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारियों को ताकीद की है कि जो करना हो कीजिए मुझे आवारा कुत्तों का आतंक नहीं चाहिए। अधिकारियों से कहा मुझे कार्रवाई चाहिए कारण नहीं। ये किसी भी सूरत में नहीं चलेगा।


    भोपाल के बागसेवनिया (Bhopal’s Bagsevaniya) इलाके की अंजलि विहार कॉलोनी (Anjali Vihar Colony) में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने चार साल की एक मासूम को दो दिन पहले अपना शिकार बना लिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराज़गी और अफसोस जताते हुए भोपाल जिला प्रशासन (Bhopal District Administration) को तलब कर लिया। इसमें कलेक्टर, कमिश्नर नगर निगम, हमीदिया अस्पताल के प्रभारी सहित सम्बन्धित अधिकारी शामिल थे। मंत्रालय में सभी अधिकारियों के सामने मुख्यमंत्री ने घटना पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हर बच्चा-बच्ची और नागरिक हर हालत में सुरक्षित रहें, मुझे इसकी गारंटी चाहिए। पीड़ित बच्ची के इलाज की पूरी व्यवस्था करें, परिवार की पूरी चिंता करें।

    अंजलि विहार कॉलोनी में चार साल की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते उसे चारों तरफ से नोचने लगे। वहां पास में मौजूद एक शख्स ने आकर बच्ची को बचाया। लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई। बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं।

    Share:

    टीचर ने फौजी की बेटी को मारा तमाचा, गोलियों से गूंजा स्कूल

    Mon Jan 3 , 2022
    भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur District) के कामां थाना (Kaman police station) इलाके में एक फौजी ने स्कूल मालिक (school owner) के गोली मार दी। आरोपी (charged) ने अपनी बेटी के टीचर द्वारा (by teacher)  चांटा मारने पर बदला लेने की नियत से स्कूल (School) में गोली (Gun Shot) चला दी। लेकिन स्कूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved