भोपाल। प्रदेश में मुरैना और ग्वालियर जिला कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन गया है। पिछले एक हफ्ते में दोनों जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज ग्वालियर और मुरैना जिले के प्रवास पर हैं। जहां वे कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में मुरैना जिला चौथे और ग्वालियर जिला पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। दोनों जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कंंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है। हाल ही में प्रशासन ने संक्रमण को देखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन किया था। संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11:45 बजे ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर मुरैना के लिए रवाना हुए। मुरैना में वे कोरोना की समीक्षा करेंगे और चंबल प्रोगेस-वे की समीक्षा करेंगे।
चंबल-प्रोग्रेस वे की समीक्षा
राज्य सरकार ने चंबल प्रोग्रेस-वे का काम शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गइ्र है। मुरैना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण परियोजना के शिलान्यास को लेकर भी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि उपचुनाव से पहले चंबल प्रोग्रेस-वे का शिलान्यास कर दिया जाए।
उपचुनाव की भी चिंता
प्रदेश में एक ओर जहां सबसे ज्यादा संक्रमण मुरैना जिले में फैल रहा है। वहीं दूसरी ओर मुरैना में ही सबसे ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होना है। मुरैना में पांच सीटों पर उपचुनवा होना है। जबकि ग्वालियर में तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री के दौरे को उपचुनाव की जमावट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले की उपचुनाव वाली सीटों के लिए वर्चुअल सभाओं को संबोधित किया। मुरैना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। खासकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक एवं हाल ही में शपथ लेने वाले मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved