img-fluid

शिवराज का ऐलान… साल भर तक रोजाना लगाएंगे एक पौधा

February 19, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि वे एक साल तक रोजाना एक पौधा लगाएंगे। इसकी शुरूआत वे नर्मदा जयंती से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने अमरकंटर में नर्मदा मंदिर में माँ नर्मदा की आरती की। आरती के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धालुओं एवं आम लोगों का आव्हान किया कि कि नर्मदा में गंदगी नहीं करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये वे साल भर तक रोज एक पौधा लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि साल में एक पौधा अवश्य लगाएं।

प्रदेश की समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियों से माँ नर्मदा के उद्गम और मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली फूल के पौधों के बारे में जानकारी ली। बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। नर्मदा यात्री मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को नर्मदा महोत्सव की शुभकामनाएँ दी।

उद्गम स्थल से निकली शोभायात्रा
पवित्र नगरीय अमरकंटक में आज माँ नर्मदा के उदगम स्थल में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं मंदिर परिसर को सजाया, सँवारा गया है। उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था।

Share:

भीख मांगने वाले बच्चों की होगी वल्नेरेबिलिटी मैपिंग

Fri Feb 19 , 2021
बाल संरक्षण करने वाली संस्थाओं को अनिवार्य रूप से कराना होगा पंजीयन भोपाल। प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास अशोक शाह ने वल्नरेबल क्षेत्रों में निवासरत भिक्षावृत्ति, अखबार वितरित करने जैसे कार्य में संलग्न बच्चों की वल्नेरेबिलिटी मैपिंग के निर्देश दिए है। शाह गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved