भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। वे पिछले तीन दिन से मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए हैं। शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार जनता की भलाई में केाई कसर नहीं छोड़ेगी। हर गरीब एवं किसानों को उनका हक मिलेगा। प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। ऐसे परिवार जिनके राशनकार्ड नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची दी जाएगी। शिवराज ने कहा कि किसानों को जल्द ही 4600 कराड़ रुपए का बीमा मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved