भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से नशामुक्ति अभियान शुरू करने का ऐलान कर चुकी हैं। उमा के नशामुक्ति अभियान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निवास पर पहुंचकर मुलाताक की है। इस मुलाकात को सौजन्य बताया जा रहा है। जबकि इस नशामुक्ति अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुलाकात को लेकर अभी किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है। बीच-बीच में उन्हें उपचार कराना पड़ रहा है। शिवराज की इस मुलाकात को इसी से जोड़कर बताया जा रहा है कि वे स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए गए थे। चर्चा यह भी है कि उमा भारती नशामुक्ति अभियान का शुुभारंभ बड़े स्तर पर करने की तैयारी कर रही हैं। उमा के इस अभियान की आड़ में विपक्ष सरकार की घेराबंदी में जुटा है। क्योंकि राज्य शासन प्रदेश में ऑनलाइन शराब बेचने से लेकर नई शराब दुकान खोलने की तैयारी में है। हालांकि शराब दुकान का प्रस्ताव अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved