img-fluid

पीयूष गोयल से मिले शिवराज, प्राइज स्टेबिलिटी फण्ड से मूंग के उपार्जन का किया अनुरोध

June 22, 2022

– केन्द्र से 6 हजार करोड़ रुपये की लम्बित राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से कृषि भवन स्थित उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उपार्जन (earning) और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी।


मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री गोयल को बताया कि प्रदेश में फसल विविधीकरण में दलहन फसलों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन 16 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अधिक उत्पादन के कारण ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रचलित बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चला गया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गोयल से अनुरोध किया कि उत्पादन में वृद्धि और किसानों के हित देखते हुए विपणन वर्ष 2022-23 में प्राइस स्टेबिलिटी फण्ड से मूंग के कुल उत्पादन 16 लाख मीट्रिक टन की 25 प्रतिशत मात्रा 4 लाख मीट्रिक टन के उपार्जन की अनुमति प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री गोयल से विगत कई वर्षों से लम्बित लगभग छह हजार करोड़ रुपये की राशि भी मध्यप्रदेश के लिये शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री चौहान को मंत्रालय द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार देर शाम ट्वीट के माध्यम से उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी नई दिल्ली में भेंट के दौरान मध्यप्रदेश के गेहूं, चावल एवं मूंग खरीदी और विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। उनके सतत सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गेहूं, चावल सहित कई अन्य वस्तुएं भारत सरकार के लिए खरीदता है। जब हम उन्हें खरीद कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उनको बांट देते हैं, तब वह क्लेम सेटल होते हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गोयल जी से उन क्लेम सेटलमेंट के लिए आग्रह किया। मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की पैदावार बहुत अच्छी हुई है। हमें प्रदेश के किसानों की मूंग को खरीदना है। इस संबंध में भी केन्द्रीय मंत्री गोयल से चर्चा हुई और उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पीएचडी से अब पीजी डिग्री को गुडबाय

Wed Jun 22 , 2022
– प्रो. श्याम सुंदर भाटिया शोध की हसरत रखने वाले युवाओं को यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने बड़ा तोहफा दिया है। यूजीसी ने पीएचडी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब यूजी के बाद आप सीधे पीएचडी कर सकेंगे, लेकिन आपको चार साल की यूजी की डिग्री लेनी होगी। बशर्ते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved