• img-fluid

    शिवराज ने अमित शाह से की मुलाकात, किसानों के दिल्ली कूच से पहले एक्शन में सरकार

  • December 04, 2024

    नई दिल्ली: नोएडा (Noida) के बाद अब पंजाब के किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान (Announcement of march to Delhi) किया है. इस बीच सरकार भी एक्शन में आ गई है. बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की है. इससे पहले सोमवार को हजारों की संख्या में किसानों ने नोएडा से दिल्ली के लिए कूच किया था. शाम होते-होते एक आंशिक कामयाबी मिली और प्रशासन के अधिकारी किसान नेताओं को सड़क से हटने के लिए मनाने में कामयाब रहे.

    अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिख कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करनी की अपील की है. डीसी अंबाला ने किसानों को पत्र जारी कर कहा कि अंबाला में पहले से बीएनएस की धारा 163 लागू है. किसानों को दिल्ली कूच से पहले दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने होगी. बिना अनुमति के किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.


    बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर बुधवार को गांवों से सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए. ग्रामीण प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित उनकी जमीन के बदले मुआवजे और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को आंदोलन के दौरान सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी शामिल थे, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

    Share:

    RBI ने 5000 रुपये तक बढ़ाई यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट

    Wed Dec 4 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को मोबाइल फोन (mobile phone) के जरिए भुगतान करने वालों को खुशखबरी दी है। केंद्रीय बैंक ने यूपीआई लाइट वॉलेट लिमिट (UPI Lite Wallet Limit) को 5000 रुपये और प्रति लेन-देन की लिमिट 1000 रुपये तक बढ़ा दिया है। इस कदम का मकसद मोबाइल फोन के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved