सतना/रैगांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President ) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former Chief Minister Kamal Nath) ने मंगलवार को सतना जिले के रैगांव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी कल्पना वर्मा (Congress party candidate Kalpana Verma) के समर्थन में सिंहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भीड़ से खचाखच भरे मैदान में कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सिर्फ पैसा दो, काम लो की नीति पर काम हो रहा है। शिवराज जी इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि अब तो झूठ को भी उन पर शर्म आने लगी है। वे जब यहां आएं तो उनसे पूछिएगा कि कोई नया झूठ नहीं बोलें और पहले जो वादे किए थे, उनका हिसाब दें।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है, महंगाई में नंबर वन बना दिया है, बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है, महिला-दलित और आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन बना दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल 115, डीजल 105 रुपये लीटर, गैस का सिलेंडर 1000 रुपये का हो चुका है और बिजली की कीमतों के बारे में तो कुछ ना ही कहा जाए तो बेहतर है।
कमलनाथ ने कहा शिवराज सरकार में नौजवान के पास काम नहीं, किसान के पास दाम नहीं, व्यापारी के पास व्यापार नहीं तो आखिर शिवराज किस काम के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल के कुशासन से त्रस्त होकर जनता ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन बीजेपी ने जनादेश को धोखा दिया और सौदेबाजी की सरकार बनाई। मैं मुख्यमंत्री था, चाहता तो मैं भी सौदेबाजी कर सकता था और आज भी मुख्यमंत्री बना रहता। लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की पहचान सौदेबाजी से हो।
उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश की पहचान माफिया से थी। मैं पूछता हूं कि अगर मैंने माफिया को प्रदेश से निकाला, अगर मैंने शुद्ध के लिए युद्ध छेड़ा, अगर मैंने 1000 गोशाला खुलवाईं, अगर मैंने प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया तो मैंने क्या गुनाह किया। बीजेपी सरकार न किसान का भला चाहती है, न नौजवान का भला चाहती है। रैगांव विधानसभा में ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं, किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है, बिजली नहीं आ रही है, लेकिन बिजली के बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं। शिवराज सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था 75 प्रतिशत कृषि पर ही निर्भर है। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही सतना जिले में ही अकेले 45700 किसानों का कर्ज माफ किया था। पूरे प्रदेश में हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। मैं कृषि में क्रांति लाना चाहता था, लेकिन आज स्थिति यह है कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किसान खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। इसके पहले किसान बीज के लिए परेशान हुए। बिन मौसम बरसात से किसानों की फसल खराब हो रही है, लेकिन शिवराज जी हवा हवाई बातें करते हैं उन्हें किसानों का दर्द नहीं दिखाई दे रहा है।
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही बाबा साहेब अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिसने दलित पिछड़े और वंचित समुदायों को बराबरी की हिस्सेदारी देने की व्यवस्था की। कांग्रेस ने ऐसा संविधान बनाया, जिसमें भारत के सभी धर्म, सभी जाति, सभी क्षेत्र और सभी किस्म के लोग बराबरी से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी कर सकें। भाजपा को न राष्ट्र की समझ है, न राष्ट्रभक्ति की, तो वह राष्ट्र निर्माण क्या करेंगे? उन्होंने कहा की कल्पना वर्मा कांग्रेस की सच्ची सिपाही हैं और रैगांव क्षेत्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब रैगांव की जनता ईवीएम का बटन दबाएगी तो रैगांव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी जीतेगी और रैगांव में कांग्रेस का झंडा फहराएगा। प्रदेश के सभी चारों उपचुनाव कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved